हल्द्वानी, जून 1 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी और मुखानी पुलिस ने बाइक चोरी, मोबाइल लूट और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो हिस्ट्रीशीटर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों में हल्द्वानी के अलावा बहेड़ी व ऊधम सिंह नगर के लोग हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपियों ने गिरोह बनाकर अपराध का रास्ता चुना। रविवार को पुलिस बहुद्देशीय भवन में एसएसपी पीएन मीणा ने मामलों का खुलासा किया। कोतवाली क्षेत्र और मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई बंद घरों में चोरी, चेन स्नेचिंग, लूट और बाइकों की चोरी के मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 27 मई को रामलीला ग्राउंड के पास से बाइक चोरी, 28 मई को सीएमटी कॉलोनी टीपी नगर व पिछले महीने मुखानी में हुई महिलाओं से चेन स्नेचि...