लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ,संवाददाता। मड़ियांव पुलिस ने बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। वहीं, कृष्णानगर पुलिस ने भी घरों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया एक दिसंबर को मड़ियांव पुलिस ने अभिषेक गौतम उर्फ शिवम उर्फ टीटू निवासी बिहारीपुर सआदतगंज और शिवम सोनावनी उर्फ मेगी उर्फ छोटे निवासी सूरज नगर ठाकुरगंज को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कई जिलों में चोरी, लूट और सेंधमारी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ पीजीआई, बाज़ारखाला, काकोरी, तालकटोरा, ठाकुरगंज सहित कई थानों में केस दर्ज हैं। उधर, कृष्णानगर पुलिस घर में चोरी करने आरोपी मोहम्मद इस्लाम निवासी मुन्ना पुरवा कानपुर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से जेवर...