लखनऊ, अक्टूबर 19 -- गोसाईगंज पुलिस ने रविवार को बंद घरों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों और चोरी का सामान खरीदने वाले तीन लोगों सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से चोरी किया गया बड़ी मात्रा में सामान भी बरामद हुआ है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गोसाईगंज इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक गुमटी नंबर पांच निवासी अभिषेक शुक्ला ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया था। अभिषेक का आरोप था कि कि सूरज मिश्रा और सुशील सोनी ने अपने दो साथियों के साथ उनके घर का ताला तोड़कर जेवर और अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच पुलिस ने कस्बे में चेकिंग के दौरान मारुति सुजुकी शोरूम के पास से तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा। उनसे पूछताछ की। उनकी पहचान सुशील सोनी, हरिद्वार सोनी और सूरज मि...