लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। मडियांव पुलिस ने शनिवार को बंद घरों में चोरी करने वाले तीन शातिरों को आईआईएम रोड स्थित एल्डिको के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से चोरी किए गए जेवर, मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं। आरोपियों में एक छात्र, एक मजदूर और एक पंचर बनाने का काम करता है। इंस्पेक्टर मडियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान मडियांव के हरिओम नगर निवासी पंचर बनाने वाले हिमांशु गौतम, नौबस्ता निवासी मजदूरी करने वाले सूरज गौतम व डिडौली निवासी छात्र शुभम के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवर, मोबाइल आदि बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने क्षेत्र के शिवनगर निवासी संतोष कुमार व हरिओम नगर निवासी संजय शुक्ला के घर से चोरी की बात कबूली है। चोरी का सामान बेचकर कर यह आरोपी ...