लखनऊ, फरवरी 5 -- लखनऊ, संवाददाता। बंद घरों से चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिरों को मड़ियांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से लाखों का माल, नकदी व तीन बाइकें पकड़ी हैं। पुलिस ने चोरी की छह घटनाओं का खुलासा किया है। मड़ियांव पुलिस के मुताबिक बंद घरों की रेकी कर शातिर चोर कई वारदातें कर चुके थे। पुलिस ने मड़ियांव पुल पर चढ़ने वाली सीढ़ी के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अलीगंज के चर्च रोड देव लोकपुरी निवासी बैलून डेकोरेटर मोहम्मद फहीम, इटौंजा क्षेत्र में क्रासिंग के पास किराए पर रहने वाले मूल रूप से बाराबंकी के बड्डूपुर के धधरा बझियापुर गांव निवासी गाड़ी मैकेनिक मोहम्मद शोएब, महिंगवां थाना क्षेत्र के लोहंगपुर निवासी इलेक्ट्रिक का काम करने वाले अंकुल व सीतापुर के सिधौली क्षेत्र के मनवा बाड़ी निवासी जरदोज...