औरंगाबाद, जनवरी 24 -- रिसियप थाना क्षेत्र के चंदेल बिगहा गांव में चोरों ने बंद पड़े घरों को निशाना बनाते हुए दो घरों से लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने वारदात से पहले आसपास के दर्जनों घरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और इसके बाद मनीष सिंह तथा छोटू सिंह के बंद घरों के ताले तोड़कर चोरी की। चोर मनीष सिंह के घर से बक्से में रखे फूल और पीतल के कीमती बर्तन ले गए, जबकि छोटू सिंह के घर से महंगे कपड़े, फूल और पीतल के बर्तन के साथ सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए गए, जिनकी कीमत गृहस्वामी ने ढाई से तीन लाख रुपये बताई है। शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों की नींद खुली तो कई घरों के दरवाजे बाहर से बंद मिले और बाहर निकलने पर दो घरों में चोरी का पता चला, जिसके बाद गृहस्वामियों को सूचना दी गई। बताया गया कि दोनों परिवार लंबे समय से औरंगाब...