छपरा, जनवरी 15 -- अमनौर । थाना क्षेत्र के मूड़ा में बंद घरों का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के गहने व नकद रुपये उड़ा लिये। गृहस्वामी शैलेन्द्र दुबे ने एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है। यह घटना पिछले 10 जनवरी की बतायी गयी है। पीड़ित गृहस्वामी ने आवेदन में बताया है कि हम सब घर पर नहीं रहते हैं । इस बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ शैलेन्द्र दुबे, बीरेश मिश्रा और राजेश्वर दुबे के घर से नकद व गहने ले गए। इसकी जानकारी हम सभी को गांव वालों से मिली । जब घर पहुंच देखा तो घर में सभी सामान बिखरे पड़े थे। थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। सोनपुर में घर पर चढ़ कर मारपीट व लूटपाट,चार घायल सोनपुर। सोनपुर थाना क्षेत्र के परमानन्दपुर शिवपुर में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक परिवार के चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घा...