लखनऊ, दिसम्बर 4 -- आशियाना कोतवाली क्षेत्र में एलडीए की शारदा कॉलोनी में एक शिक्षक के घर का ताला तोड़कर चोर नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त मकान मालिक कोर्ट गए हुए थे, जबकि उनका परिवार एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पैतृक गांव गया था। एलडीए कॉलोनी के रतनगढ़ निवासी शिक्षक अनिल कुमार सिंह शाम करीब सात बजे घर लौटे तो मुख्य द्वार व कमरों के सभी ताले टूटे मिले। कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर से Rs.1 लाख 50 हजार नकद और लाखों के जेवरात 29 नवंबर को चोरी कर लिए और फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक आशियाना, छत्रपाल सिंह ने बताया कि चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांच के बाद बुधवार शाम मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है...