गया, दिसम्बर 9 -- कोंच बाजार से पुलिस ने सोमवार की रात एक बंद गोदाम से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। कोंच पुलिस ने यह कार्रवाई मिली गुप्त सूचना के आधार पर की। कोंच थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि कोंच बाजार मोड़ के समीप ललन शर्मा के मकान(गोदाम) से 18 सौ बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। जब्त शराब करीब सात सौ लीटर है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब उपहारा थाना के एड़री गांव के रहने वाला शराब माफिया राकेश शर्मा का बताया जा रहा है। जो शराब माफिया द्वारा इलाके में सप्लाई किया जाना था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मकान(गोदाम) मालिक ललन शर्मा और शराब माफिया राकेश शर्मा पर कोंच थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। राकेश शर्मा पर शराब धंधे से जुड़े पहले से भी प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस दोनों को गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है। बता ...