बुलंदशहर, फरवरी 16 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र में बुलंदशहर-गढ़ हाईवे पर जिस गेस्ट हाउस में किशोरी का शव मिला है उसमें बाहर से ताला लगा हुआ था। ऐसे में सवाल उठता है कि किशोरी अंदर कैसे पहुंची? ऐसे में गेस्ट हाऊस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। आसपास के लोगों की मानें तो पुलिस की शह से जिला मुख्यालय एवं आसपास क्षेत्रों में अवैध होटल एवं गेस्ट हाऊस चल रहे हैं। जिसमें अवैध कारोबार हो रहा है। कोतवाली देहात में बुलंदशहर-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्थित गेस्ट हाऊस में किशोरी का शव फंदे पर लटका मिलने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। किशोरी की हत्या हुई है अथवा उसने खुदकुशी की है, इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच से ही खुलासा होगा। इसके साथ ही अभी भी पुलिस के पास कई सवालों का जबाव नहीं है। जिस गेस्ट हाऊस में किशोरी का शव मिला है, उसका ...