मेरठ, नवम्बर 7 -- दौराला,संवाददाता। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड दौराला पर शुक्रवार को नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया। समिति पहुंचे एक किसान ने समिति सचिव को बताया कि वह गहलता गांव निवासी किसान है। समिति सुपरवाइजर ने उसको मृत घोषित कर उसका गन्ना पर्ची बोंड बंद कर रखा है। समिति सचिव ने किसान को तत्काल बंद पर्ची बोंड कराने का आश्वासन दिया। गन्ना समिति दौराला की किनौनी शुगर मिल क्षेत्र गहलता गांव निवासी बिजनौर ब्लॉक से एडीओ एजी पद से सेवानिवृत्त शीलारामपाल ने बताया कि सहकारी गन्ना समिति दौराला पर उसका गन्ना पर्ची बोंड संख्या 339 और गांव संख्या 5031 है। गन्ना समिति सुपरवाइजर ने उसको मृत बताकर उसका गन्ना पर्ची बोंड बंद कर दिया। उसकी गन्ना पर्ची नहीं पहुंची जिसके चलते खेत में गन्ना छिलाई नहीं हो सकी। इससे उसके खेत में गेंहू बुआई का संकट गहरा...