फरीदाबाद, जून 22 -- पलवल। बंद बैंक खाते से चेक देकर एक व्यक्ति से कारोबारी दंपति और उनके बेटे ने एक करोड़ 87 लाख 36 हजार रुपये ऊधार लेकर हड़प लिए। कैंप थाना पुलिस ने इस मामले में शनिवार को दंपति और उसके के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, न्यू कॉलोनी निवासी नरेंद्र डागर ने पुलिस को अपनी शिकायत में आरोप लगाया की जवाहर नगर कैंप निवासी सुभाष भूटानी, उसकी पत्नी कृष्णा भूटानी और बेटा वरुण भूटानी जूतों का कारोबार करते हैं। उन्होंने कंपनी भी बनाई हुई है। आरोपियों ने पीड़ति से एक करोड़ 87 लाख 36 हजार रुपए उधार लिए थे। इसके बाद आरोपियों ने उसे चेक दे दिए थे। जिस बैंक खाते का उसे चेक दिया गया था। वह बंद हो गया था। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने षडयंत्र के तहत उससे रकम हड़पने के लिए रुपये उधार लिए थ...