बोकारो, फरवरी 17 -- जरीडीह बाजार। रविवार दोपहर में जरीडीह बाजार के समीप बोकारो कोलियरी की बंद पांच नंबर खदान के जमे पानी में नहाने के दौरान डूबने से अशोक यादव (46 वर्ष) की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उसे कभी कभार मिर्गी का दौरा पड़ता था। दोपहर में वह बाल दाढ़ी बनाने के बाद नहाने के लिए अपने रांची धौड़ा स्थित आवास से बंद खदान गया था जहां उसने नहाने के पहले कुछ कपड़े को धोया और फिर पानी में नहाने के लिए उतरा था। कुछ समय बीत जाने के बाद परिजनों जब खोजबीन किया तो देखा कि वह पानी में डूबा हुआ है फिर उसे पानी से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। जानकारी मिलने के बाद गांधीनगर थाना के एसआई रवि नारायण झा, एएसआई श्रीकांत दवे व अरविंद कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सीसीएल ढोरी केंद्रीय अस्पताल की मर्चरी में रखवाया। प...