गिरडीह, सितम्बर 23 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो स्थित बन्द पड़े पत्थर खदान के जमा पानी में सोमवार को स्नान करने गयी एक बच्ची डूब गई। ग्रामीणों द्वारा बच्ची को निकालने का अथक प्रयास किया गया परन्तु खदान में अधिक गहराई के कारण सफलता नहीं मिली। पुलिस प्रशासन द्वारा रांची के एनडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दे दी गयी है। समाचार लिखे जाने तक बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया था। घटना के बाद से बच्ची के परिजन और ग्रामीण खदान के किनारे बच्ची के निकाले जाने के इंतजार में खड़ी थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजगंज थाना क्षेत्र के बसहर गांव निवासी चिंता राय की 15 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी अपने नाना चीनो निवासी जगरनाथ सिंह के घर में रहती थी। सोमवार करीब 1 बजे रानी कुमारी अकेले खदान में स्नान करने गयी थी। इसी दौरान अचानक खदान में जम...