धनबाद, जुलाई 16 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के कारण हो रहे जलजमाव से फुलारीटांड़ व आसपास के क्षेत्र खतरा मंडराता दिख रहा है। वर्षों पूर्व बंद अंडर ग्राउंड कोयला माइंस के कारण फुलारीटांड़ मंगरीहाट के इंकलाइन के खुले मुहाने से पानी ओवर फ्लो होकर बाहर निकल रहा है। इंकलाइन के पानी के ओवर फ्लो होने से आधा दर्जन स्थानीय लोगों के घरों के अंदर पानी भरने लगा है। लोग मोटर पम्प लगाकर घर के अंदर के पानी निकालने में जुटे हैं। वहीं मंगरीहाट से सटी खदान के मुहाने के ठीक ऊपर बने कुछ घरों पर भू-धसान का खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय लोगों ने विकल्प के तौर पर खदान के ओवरफ्लो पानी के बहाव का रुख सड़क की ओर कर दिया। इससे पानी सड़क से होकर रेलवे लाइन में जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...