धनबाद, जून 16 -- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि धनबाद में बंद पड़े कोयला खदानों में मछलीपालन के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने महिलाओं को मछलीपालन से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है। सोमवार को आयोजित बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान के तहत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों का चयन, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के चयनित लाभुक का प्रतिस्थापन की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान के कार्य योजना का प्रस्ताव तैयार करने का न...