चाईबासा, अगस्त 31 -- गुवा । रविवार को छोटानागरा गांव में झारखण्ड माइंस मजदूर यूनियन की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला सदस्य बामिया मांझी ने की। बैठक के दौरान क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। क्षेत्र में गुवा, किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, चिड़ियां,मनोहरपुर टाटा स्टील नोवामुन्डी खदानों में स्थानीय युवाओं को नौकरी मैं प्राथमिकता देना तथा बंद खदानों को खुलवाने के लिए भी राज्य सरकार के सामने दस्तावेज ज्ञापन सौंपेंगे। इस क्षेत्र में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है। इसे दूर करने क लिए बंद खदानों को खुलवाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही आगामी 8 सितंबर को गुवा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बामिया मांझी झामुमो जिला सदस्य,राजू महंती, गुरा मुर्मू, पंचायत अध्यक्ष झा...