रामगढ़, जुलाई 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी दुर्गा मंडप कॉलोनी निवासी कोफीमयू नेता रविंद्र सिंह के बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 2 लाख रुपए के जेवर और पीतल के बर्तन की चोरी कर ली। चोरों ने 2 मोबाइल, 2 कान के सोना की बाली, 2 सोना की अगूंठी, लगभग 20 चांदी का सिक्का चोरी कर ले गए हैं। रविंद्र सिंह को इसकी जानकारी सोमवार को रात में तब हुई जब वे बिहार गया जिला स्थित परइया अपने पैतृक गांव से लौटे। रविंद्र सिंह इसकी सूचना गिद्दी थाना पुलिस को दी है। रविंद्र सिंह ने बताया वे और उनकी पत्नी सप्ताह भर पहले क्वार्टर में ताला बंद करके गांव गए हुए थे। इधर सोमवार को रात में लगभग साढ़े सात बजे गिद्दी दुर्गा मंडप स्थित क्वार्टर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा खुला देखे। गोदरेज, बक्सा का ताला तोड़कर उसमें से जेवर, सिक्का, वर्तन आदि गायब और सभी साम...