हाथरस, अक्टूबर 22 -- हाथरस। जिले में बिना पंजीकरण और लाइसेंस के संचालित हो रहे नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, अस्पताल और पैथोलॉजी लैब संचालकों के हौसले काफी बुलंद हैं या फिर यह कहेंगे कि इन विभाग का संरक्षण इस कदर प्राप्त है कि जिला स्तरीय टीम द्वारा बंद कराए जाने के बाद भी झोलाछाप क्लीनिक, नर्सिंग होम और अस्पताल खोल रहते हैं। अब विभागीय अधिकारी ऐसे में संचालकों और झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। बता दें कि शहर से लेकर जिले के अलग-अलग कस्बा और देहात में बिना पंजीकरण, लाइसेंस के नर्सिंग होम, अस्पताल, क्लनीनिक और पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं। यह बैठे झोलाछाप चिकित्सक मरीजों की जान से खिलवाड़ करने के साथ ही मोटी कमाई कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर अवैध तौर पर संचालित नर्सिंग होम, अस्पताल, ...