औरंगाबाद, जुलाई 8 -- बिहार बंद को सफल करने हेतु महागठबंधन के बैनर तले मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया। इसको लेकर बस स्टैंड से शुरुआत कर पटेल चौक, मेन रोड होते रेफरल अस्पताल रोड का भ्रमण किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। बुधवार को बंद बुलाया गया है। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ एवं नोटबंदी की तरह है। वोट बंदी करने एवं मतदाता का अधिकार से वंचित करने, नागरिकता समाप्त करने की साजिश करने के विरुद्ध 9 जुलाई को भारत बंद को ऐतिहासिक सफल बनाया जाएगा। राजद अध्यक्ष मनीष कुमार, महासचिव जगजीत कांत, युवा अध्यक्ष राजु यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश कुमार, अरुण रंजन, भोला कुरैशी, पूर्व प्रमुख विजय यादव, अशोक कुमार, दिनेश राम, कमाख्या नारायण सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रशेखर ...