मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- मुरादाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर 17 दिसंबर को प्रस्तावित मुरादाबाद बंद को सफल बनाने लिए सोमवार को सभी अधिवक्ताओं ने शहर की सड़कों धूमकर शहरवासियों से जनसंपर्क किया और बंद में सहयोग करने की अपील की। आगामी 17 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर मुरादाबाद बंद प्रस्तावित किया गया है। जिसके लिए अधिवक्ता तैयारियों में जुटे हैं। अधिवक्तओं के बंद को शहर के व्यापारियों, कर्मचारी संगठन व राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिल गया है। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि सोमवार को वह अपने साथ अधिवक्ताओं के साथ शहर की सड़कों पर घूमे। सभी अधिवक्ताओं ने कचहरी से जनसंपर्क अभियान शुरू किया। इ...