सिद्धार्थ, जुलाई 10 -- सिद्धार्थनगर, जिन संवाददाता। विभिन्न संगठनों की ओर बुधवार को भारत बंद का एलान किया गया था इससे लगा था बैंकों, डाकघरों व एलाआईसी में हड़ताल रहेगी लेकिन पीएनबी को छोड़ बाकी ने रोज की तरह काम किया। एलआईसी में भी क्लास थ्री के कर्मचारियों को छोड़ बाकी सबने अपनी ड्यूटी निभाई। कुल मिला कर जिले में बंद का असर नहीं रहा। भारत बंद के एलान को लेकर वह लोग सजग थे जिन्हें बैंक से लेनदेन करना था। व्यापारी से लेकर आम लोगों ने मंगलवार को ही निकासी का काम कर लिया था जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। बुधवार को भारत बंद की वजह से बैंकों, डॉकघरों, एलआईसी में हड़ताल रहेगी यह सोच कर तमाम लोग उधर गए ही नहीं जबकि सच्चाई यह रही कि सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। उन्होंने अपने बैंक के गेट पर हड़ताल की नोटिस चस्पा कर रखी थी...