गुमला, अप्रैल 25 -- गुमला प्रतिनिधि गुमला बंद के दौरान शुक्रवार को लायंस क्लब द्वारा पटेल चौक में सत्तू का शरबत वितरित किया गया। इससे बंद के दौरान परेशान लोगों को राहत मिली। खासकर गर्मी में जब सभी दुकानें बंद थीं और यात्री प्यासे और थके हुए थे। ऐसे में लायंस क्लब के सदस्य न केवल प्यास बुझाने के लिए सामने आए। मौके पर क्लब के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, सचिव अशोकजायसवाल,शंकर लाल जाजोदिया,मुरली मनोहर प्रसाद, बनवारी लाल अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल,विशाल कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। लोगों ने लायंस क्लब के इस पहल को सराहनीय कदम बताते हुए सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...