मुंगेर, जुलाई 10 -- तारापुर, निज संवाददात। महागठबंधन के आह्वान पर आयोजित बिहार बंद के दौरान राजद समर्थकों ने सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को सुबह 09:00 बजे से 11:30 बजे दिन तक जाम कर प्रशासन और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। राजद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मंटू यादव और प्रदेश सचिव जितेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। इधर तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार,एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, पुलिस निरीक्षक विवेक राज,थानाध्यक्ष राजकुमार सहित पुलिस बल एवं पुलिस के पदाधिकारी जाम को हटाने का प्रयास करते देखे गये। दिन के साढे़ दस बजे बंद करा रहे राजद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पीआर बांड पर छोड़ दि...