किशनगंज, जुलाई 10 -- पोठिया, निज संवाददाता। मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग को लेकर राजद, कांग्रेस, एमआईएम के कार्यकर्ताओं ने पोठिया में करीब दो घंटे तक ठाकुरगंज-इस्लामपुर मुख्यपथ को जाम कर दिया। पोठिया चौक, छतरगाछ बैंक चौक आदि स्थानों पर जाम कर नारेबाजी की गयी। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के अलावे चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा मांगे जा रहे दस्तावेज गरीबों के पास फिलहाल नहीं है। जिससें बिहार के लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से हट सकते है। राजद प्रखंड अध्यक्ष मो नूरुद्दीन ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव के पहले इतने कम समय मे मतदाता सूची का पुनरीक्षण संभव नहीं है। चुनाव आयोग को पहले पुनरीक्षण का कार्य करना चाहिए था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...