मुंगेर, जुलाई 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विभिन्न राजनीतिक दल द्वारा बुधवार को आहूत बंद के दौरान पुलिस की ओर से सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था। एसपी के निर्देश पर 900 पुलिस कर्मी तथा 180 पुलिस पदाधिकारी के अलावा 05 क्यूआरटी की तैनाती की गई थी। सभी थानाध्यक्ष भी सुबह से सड़कों पर गश्ती करते दिखे। बाजार बंद करा रहे राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ जगह जगह पुलिस भी पीछे-पीछे बंद समर्थकों के साथ चल रही थी। जिसका नतीजा रहा कि बंद के दौरान कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...