लखीसराय, जुलाई 9 -- बड़हिया, एक संवाददाता। मतदाता सूची के आनन फानन में होने वाले पुनरीक्षण के खिलाफ आज 9 जुलाई बुधवार को महागठबंधन द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है। इसको लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बड़हिया बाजार में सामूहिक रूप से जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान बाजार में घूम-घूमकर आम लोगों, व्यापारियों एवं दुकानदारों से संवाद कर बंद को समर्थन देने की अपील की गई। सड़क मार्ग पर माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया गया। ताकि अधिक से अधिक लोग बंद में भागीदारी निभा सकें। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य पूरी तरह से एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। जिसके माध्यम से आम मतदाताओं को उनके सं...