एटा, जुलाई 25 -- अखिल भारतीय किसान यूनियन स्वराष्ट्र ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि गुरुवार को सीएमओ ने बंद कराए क्लीनिक खुलवाने की मांग की। ऐसा न करने पर उनको अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पर पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील, मंडल अध्यक्ष मोहम्मद चांद, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव शैलेन्द्र सिंह यादव, जिलाध्यक्ष युवा अंशुल कुमार जिला मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को लाइसेंस होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नदराला में मेडिकल स्टोर सील करने की कार्रवाई की है। लाइसेंस होने के बाद भी मेडिकल स्टोर सील करना गलत है। उन्होंने सीएमओ ने तत्काल सीलज किए गए मेडिकल स्टोर खुलवाने की मांग की है। सील न खुलने पर सीएमओ कार्...