सिद्धार्थनगर, जुलाई 15 -- यूपी के सिद्धार्थनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खेसरहा थाना क्षेत्र के बिशुनपुरवा गांव के रहने वाले बाप-बेटे मंगलवार को पथरा थाना क्षेत्र स्थित तिगोड़वा के पास खड़ी कार में बेहोशी की हालत मिले। राहगीरों ने कार का दरवाजा खोलकर दोनों को बांसी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बेटो को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिता की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत जहरीला पदार्थ खाने के कारण हुई है। खेसरहा थाना क्षेत्र स्थित बिशुनपुरवा गांव के रहने वाले 55 साल के देवहंस चौबे का मंगलवार की दोपहर में परिवार में ही किसी से विवाद हो गया। विवाद के बाद देवहंस ने 11 साल के बेटे डेविड को कार में बैठाया और पथरा थाना क्षेत्र स्थित तिगोड़वा गांव की ओर निकल गए। उनकी कार काफी देर तक रामभारी-तिगोड़वा गांव...