ललितपुर, अक्टूबर 30 -- शराब के नशे की लत ग्रामीण परिवारों को रसातल में ले जा रही है। इससे युवा और किशोर खोखले हो गए हैं। मेहनत उनके बस की नहीं रहे। कीमती जेवरात, गृहस्थी की सामग्री बेच वह अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इससे परेशान अंडेला की महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और गांव की गलियों में बिकने वाली शराब पर लगाम लगाने को मांग उठाई। कोतवाली महरौनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंडेला और उसके आस पास के गांव में बेची जा रही शराब के खिलाफ एक बार फिर महिलाओं ने मोर्चा खोला है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए बताया कि उनके गांव में जगह-जगह दुकानों पर कच्ची और सरकारी शराब बेची जा रही है। आसान उपलब्धता के कारण बड़े बूढ़ों के साथ युवा और किशोर भी इस शराब का सुबह से ही सेवन करने लगे हैं। इस लत की गिरफ्त में आ चुके...