नई दिल्ली, जुलाई 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिणपुरी स्थित एक बंद कमरे में तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अम्बेडकर नगर थाना पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि कमरे में रखे एसी में इस्तेमाल होने वाली गैस के सिलेंडर में रिसाव होने कारण चारों बेहोश हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मौत की सही वजह सामने आने की बात कह रही है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मृतकों में 40 वर्षीय इमरान, 23 वर्षीय मोहसिन, 24 वर्षीय एक अज्ञात युवक शामिल है। वहीं, 33 वर्षीय हसीब का इलाज चल रहा है। इमरान, मोहसिन और हसीब बरेली, उत्तर प्रद...