झांसी, नवम्बर 20 -- अंधविश्वास के नाम पर इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक और मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सामने आया है। बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक 12 साल की लड़की की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने झाड़-फूंक के लिए मध्य प्रदेश के निवाड़ी निवासी तांत्रिक हरवजन को बुला लिया। इलाज के नाम पर तांत्रिक ने जो किया, उसने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है। बंद कमरे की गई तांत्रिक की करतूतों को सुनने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और तांत्रिक की तलाश में जुटी है। लड़की के पिता ने बताया कि तांत्रिक हरवजन को पहले भी गांव में झाड़-फूंक के लिए बुलाया जाता रहा है, इसलिए उसे भरोसेमंद समझकर घर बुलाया गया। तांत्रिक आया और उसकी बेटी को इलाज के लिए घर के अंदर बने कमरे में ले गया। उसने माता-पिता को बाहर आंगन...