रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- सितारगंज, संवाददाता। रोजगार की तलाश में तीन महीने पहले नैनीताल जिले से सिडकुल आए युवक का शव फंदे से लटका मिला। चार-पांच दिन से लटके रहने के कारण शव पूरी तरह से सड़-गल गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शनिवार शाम को सिडकुल के पास स्थित 90 एकड़ नामक जगह में पड़ोस के दुकानदार को टिनशेड के मकान से तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस में दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो अंदर युवक का शव सड़े-गले स्थिति में मफ़लर से मकान की एंगल के सहारे लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसे खटीमा स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी पटरानी थाना खनस्यूं जिला नैनीताल के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, द...