सतना, मार्च 24 -- मध्य प्रदेश के सतना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कमरे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला, पुरुष को पीटती हुई दिखाई पड़ रही है। वीडियो में पति का गला पकड़कर पत्नी थप्पड़ पे थप्पड़ बरसाती हुई दिखाई देती है। कुछ समय बाद कमरे की लाइट बंद हो जाती है और शख्स मां से बचाने की भीख मांगता हुआ भी सुनाई देता है। क्या है पूरा मामला। घटना सतना के सिंधी कैंप की बताई जा रही है। पति कहता है कि बोलो क्या बात है तो पत्नी उसे अंदर आकर बैठने को कहती है। पति वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा होता है। इस पर पत्नी कहती है कि बात करो, ये सब क्या है। वीडियो में पत्नी पति द्वारा रिकॉर्डिंग किए जाने का विरोध करती हुई दिखती है। इस पर पति कहता है कि नहीं तुम बात करो, क्योंकि तुम हाथ चलाने में देर नहीं करती हो। इसके बाद पति कहता है कि...