फिरोजाबाद, अक्टूबर 24 -- फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में एक सूने मकान के अंदर चोर प्रवेश कर गया। परिवार बाहर से ताला लगाकर गया था लेकिन चोर ने अंदर से कुंडी लगा दी और चोरी करने लगा। परिवार लौटा तो ताला खोलने पर कुंडी नहीं खुली। दीवाल फांदकर अंदर गया तो चोर भागने लगा। उसको पकड़कर लोगों ने मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना दक्षिण निवासी जगवीर पुत्र श्याम सिंह निवासी कन्हैया नगर अपने भाई के पास गया था। उसका भाई पास में ही नगला विष्णु में रहता है। घर पर कोई नहीं था इसलिए ताला लगाकर चला गया। जब लौटकर परिवार आया तो ताला खोलने पर गेट नहीं खुला। गेट के अंदर किसी ने कुंडी लगा दी थी। जगवीर दीवाल फांदकर अंदर गया तो एक युवक भागने लगा। उसको पकड़ लिया और परिवार के सदस्यों ने उसकी पिटाई लगाई। आसपास के लोगों की मदद से उ...