संवाददाता, मई 11 -- यूपी के बांदा में आजादनगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले जितेंद्र ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या करने के बाद खुद भी जान दे दी है। इतना ही नहीं मासूम बेटे की भी भूख से मौत हुई है। परिवार से अलग रहने के बाद भी आखिर बंद कमरे में पति-पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ, जो नौबत यहां तक आई। पुलिस ने इस बिंदु पर जांच शुरू कर दी है। जितेंद्र ने सुसाइड नोट लिखकर सास-ससुर पर आरोप जरूर लगाए हैं, लेकिन पुलिस का मानना है कि एकाएक हुई इस घटना के पीछे कोई बड़ी वजह हो सकती है। पुलिस दंपति, के साले और सास का फोन जब्त कर जांच बढ़ा सकती है। क्योंकि जितेंद्र के सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उसने इस नोट को साले को भेजा है।तो जिस दिन अहमदाबाद से लौटा, उसी दिन उठाया कदम जितेंद्र अहमदाबाद से आठ मई की रात को लौटा था। शवों से उठती दुर्ग...