गाजीपुर, जुलाई 1 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। बंद कताई मिल चालू करने समेत छह मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को नामित ज्ञापन कासिमाबाद एसडीएम संजय यादव को सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को कासिमाबाद तहसील तिराहे से प्रदर्शन करते हुए कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। सुनील राम ने कहा कि कताई मिल बरौडा बहादुरगंज को चालू किया जाए। मनरेगा मजदूरों को समय से काम और भुगतान हो। वहीं मटेहू सलामतपुर होते हुए सिधागरघाट मार्ग को ठीक किया जाए। समितियां पर खाद उपलब्ध कराया जाए। बिजली बिल उपभोक्ताओं का मनमाने तरीके से आ रहा है उसे ठीक किया जाए। सरकारी विद्यालय को मर्ज ना किया जाए। ट्र...