समस्तीपुर, मई 8 -- समस्तीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा है। जिसके कारण ऑक्सीजन प्लांट से वार्डों में पाइप लाइन के जरीए ऑक्सीजन की आपूर्ति सेवा ठप है। हालांकि मरीजों को वैकल्पिक तौर पर ऑक्सीजन कांसंट्रेटर की सुविधा दी जाती है। लेकिन गंभीर मरीजों को वोल्टेज के लो जाने पर इससे काफी परेशानी होती है। सीएस डा. एसके चौधरी ने बताया कि ऑक्सीन प्लांट बंद होने को लेकर उसे दुरुस्त कराने को लेकर व्यवस्था की जा रही है। कोरोना काल में ऑक्सीजन को लेकर हुई परेशानी के बाद इसका निर्माण कराया गया था। ताकि मरीजों को ऑक्सीजन के लिए कोई परेशानी नहीं हो सके। फिलहाल सदर अस्पताल में महीनों से यह केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है। जिसके कारण इसका लाभ मरीजों को सही से नहीं मिल पा रहा है। सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पतालों ...