धनबाद, जुलाई 2 -- सिंदरी। सिंदरी के बंद पड़े एफसीआई के 205 बेड का अस्पताल के जीर्णोद्धार का जिम्मा एफसीआई प्रबंधन ने सिंगल टेंडरर होने के कारण लायंस क्लब सिंदरी को दिया था। इसके लिए लायंस क्लब को विगत 30 जून 2025 तक 2.5 करोड़ रुपए प्रीमीयम राशि और सालाना 70 लाख रुपए की राशि किराए के रुप में एफसीआई प्रबंधन को देना था। इस पर प्रीमियम जमा करने की अवधि बढ़ाने या नया टेंडर की प्रक्रिया एफसीआई के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर करेंगे। इस संबंध में लायंस क्लब एडमिनिस्ट्रेटर प्रशांत पाण्डेय ने बताया कि अस्पताल में आगामी 15 अगस्त तक ओपीडी सुविधा शुरू की जाएगी। इस मामले में कई नामी गिरामी अस्पतालों से बातचीत की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि बंद अस्पताल को चलाने हेतु प्रबंधन राष्ट्रीय स्तर पर लाखों खर्च कर 50 वर्षों के लीज पर देने के लिए टेंडर प्रक्रिया क...