मथुरा, दिसम्बर 4 -- कोहरे के कारण लंबे समय से बंद पड़ी ईएमयू ट्रेनों को पुनः संचालित कराने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य संजय अग्रवाल ने बुधवार को सीपीटीएम निर्भय नारायण से मुलाकात कर कोसीकलां स्टेशन से संचालित होने वाली बंद ट्रेनों को दोबारा शुरू कराने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने समस्याओं का विस्तृत विवरण देते हुए एक सुझाव पत्र भी सौंपा। संजय अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कोसीकलां स्टेशन से दिल्ली व आगरा की ओर जाने वाली करीब आधा दर्जन ईएमयू ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे दैनिक यात्रियों, विद्यार्थियों तथा ब्रज के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बरसाना, नंदगांव, कोकिलावन सहित ब्रज के प्रसिद्ध तीर्थ...