मोतिहारी, जुलाई 5 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। पिछले मंगलवार की रात घोड़ासहन के जोड़ा मंदिर मुहल्ले में बन्द आवास से 15 वर्षीया किशोरी के शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मृतका की मां सीता देवी द्वारा गृहस्वामी संजय जयसवाल सहित तीन को आरोपित किया गया है। मृतका की मां ने साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाते प्राथमिकी में बताया है कि आरोपित उनकी बेटी पर गंदी नजर रखते थे। संजय जयसवाल मूल रूप से ढाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया ग्राम के निवासी है जो घोड़ासहन में किराये के मकान में रहते हैं। पड़ोसियों की मानें तो संजय जयसवाल पिछले कुछ दिनों से ईलाज के सिलसिले में कही बाहर गये हैं। बन्द आवास की चाबी पड़ोस के दुकानदार के पास थी। दूसरी ओर मृतका उनके घर में झाड़ू पोंछा का काम करती थी। मंगलवार की रात वह चाबी लेकर आवास में गयी...