अररिया, अप्रैल 11 -- कमरा का ताला व अलमीरा तोड़कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम पीड़ित दंपती शाम में गए थे श्राद्ध कर्म में राजेश्वरी, सुबह मिली चोरी की सूचना चोरी गए सामानों में करीब 19 लाख के सोने व चांदी के जेवरात व एक लाख नगद फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा वार्ड संख्या एक में गुरुवार की देर रात एक बंद आवास से चोरों ने नगदी सहित करीब 20 लाख के जेवरात की चोरी कर ली ।इसमें एक लाख नगदी शामिल हैं। जेवरात में 19 लाख के सोना तथा चांदी के जेवरात शामिल है। पीड़ित गृहस्वामी अतुल राजा स्व सूर्यनारायण साह का बेटा है । अतुल सुपौल जिले के प्रतापगढ़ स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय में लिपिक पद पर है । ये सभी सुपौल जिला के राजेश्वरी के मूल निवासी हैं। घटना के संबंध में अतुल ने बताया कि वे और उनकी पत्नी मुस्कान देवी राजेश्वरी स्थित ...