रामगढ़, मई 4 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साइड पुराना थाना कॉलोनी स्थित एक बंद सीसीएल आवास में 2 मई की रात चोरों ने धावा बोलकर करीब डेढ़ लाख रुपए के कीमती सामान और 3 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली। यह आवास रवि वर्मा का है, जो घटना के समय सपरिवार गुवाहाटी में थे। चोरी की जानकारी 3 मई की शाम को मिली, जब उनके मित्र वहां पहुंचे। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी, बॉक्स, पलंग आदि तोड़कर चांदी के सिक्के, पायल, बर्तन, मूर्ति, पान पत्ता सहित महंगे कपड़े और स्टेबलाइजर तक ले गए। साथ ही, सबूत मिटाने के इरादे से सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद चोर पिछले दरवाजा का ताला तोड़ कर फरार हो गए। घटना की जानकारी भुरकुंडा पुलिस को दी गई है। ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने कहा कि जल्द चोरों का सुराग लगा लि...