मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- मिर्जापुर। पहाड़ी ब्लाक के भोजपुर पहाड़ी पर स्थित बंद पड़े राजकीय अभिनव विद्यालय में सात शिक्षक बिना काम के बैठे-बैठाये हर माह लाखों रुपये वेतन उठा रहे हैं। सात शिक्षकों में तीन प्रवक्ता और चार एलटीग्रेड के अध्यापक हैं। यह हाल तब है, जबकि जनपद के अन्य राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। 2012 में शुरू हुए मंडलस्तरीय समाजवादी अभिनव विद्यालय में मंडल के तीनों जिलों के छात्रों प्रवेश दिलाने की व्यवस्था थी। प्रारंभ में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से अस्थायी मान्यता लेकर एलटीग्रेड चार अध्यापकों की नियुक्ति कर कक्षा 9-10 विद्यालय का संचालन शुरू कराया गया। बाद में 11 और 12वीं क्लास संचालन के लिए तीन प्रवक्ता की भी नियुक्ति शासनस्तर से कर दी गई। आयोग के माध्यम से प्रधानाचार्य भी नियुक्त किए गए। ...