मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर। बिहार बंद के दौरान कपरपुरा रेलवे गुमटी पर गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत को रोकने को लेकर बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने केस दर्ज किया है। कांग्रेस नेता कृपाशंकर शाही को नामजद व 10 से 15 अज्ञात को आरोपित किया है। बापूधाम मोतिहारी के आरपीएफ इंस्पेक्टर भारत कुमार ने बताया कि कांग्रेस के कुछ समर्थक कपरपुरा गुमटी पर रेलवे लाइन पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच वंदे भारत एक्सप्रेस मोतिहारी की ओर से आ रही थी। लोको पायलट ने देखा कि रेललाइन पर कुछ लोग झंडा-बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल को देते हुए गुमटी के पास ट्रेन रोक दी। आरपीएफ भी मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर रेलवे लाइन से हटाया गया। प्रदर्शन के कारण कपरपुरा में ट्रेन करीब 12 मिनट रुकी और मुजफ्फरपुर जंक्शन 17 मिनट की देरी ...