गोपालगंज, अप्रैल 11 -- ऑनलाइन करने के नाम पर बाहर भेजने का लगाया आरोप पदाधिकारी ने ग्रामीणों के आरोपों को बताया बेबुनियाद हथुआ, एक संवाददाता। प्रखंड की मछागर लछीराम पंचायत स्थित विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त शिविर कार्यालय पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों बंदोबस्त सहायक पदाधिकारी पर सर्वे में अनियमितता तथा शोषण करने का आरोप लगाया। ग्रामीण धनंजय तिवारी,विजय सिंह,रामजन्म तिवारी, वृजकिशोर पांडेय,दरोगा पंडित, ओमप्रकाश साह,रामाशीष पंडित,उमेश कुमार राय,हरिशंकर पंडित,ललन ठाकुर आदि ने आरोप लगाया है कि बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा प्रपत्र तीन,दो तथा अन्य कागजात की छाया प्रति शिविर में जमा करने के लिए ऑनलाइन करने के नाम पर बाहर भेजते हैं। जहां उनकी उक्त दुकान से सेटिंग है। जिसके बाद दुकानदार के द्वारा मनमाने ढंग से ऑनलाइन करने ...