सासाराम, जुलाई 14 -- सासाराम, हिन्दुतान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभा भवन में डीएम उदिता सिंह ने सोमवार को जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की। बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 34535.76 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें एक अप्रैल से 12 जुलाई तक 3892.14 लाख वसूली हुई है। बताया कि जिलान्तर्गत वर्तमान में 20 में से नौ बालूघाट संचालित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...