जमशेदपुर, दिसम्बर 30 -- बंदोबस्त कार्यालय के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया गया है। बीते 5 महीने से इन कर्मचारियों का वेतन बकाया था। बताया जाता है कि उनके वेतन मद में विभाग की ओर से आवंटन ही उपलब्ध नहीं कराया गया था, जिसकी वजह से ऐसी नौबत आई। नवंबर तक का वेतन कर्मचारियों को मिल गया है अब सिर्फ दिसंबर का बकाया है जो अगली चार-पांच दिनों में भुगतान हो जाएगा। इस वजह से अब उनका वेतन भुगतान अद्यतन हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...