भभुआ, अप्रैल 15 -- सरकारी आदेश की अवहेलना करने पर राजस्व कर्मचारी ने दिया आवेदन अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय ने रद्द की थी जमीन की बंदोबस्ती (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा बंदोबस्ती रद्द किए जाने के बाद भी एक किसान ने जमीन में गेहूं की फसल लगाई गई। अब उस किसान के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। स्थानीय प्रखंड की अखलासपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार ने सरकारी आदेश की अवहेलना करने वाले देवर्जीकला के पियुषकांत पाण्डेय के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी हैं। दर्ज मुकदमा में कहा गया है कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 145 के तहत एसडीएम भभुआ के आदेश के आलोक में पियुष कांत पाण्डेय को जमीन बंदोबस्त की गई थी। अनुमण्डल दण्डाधिकारी के न्यायालय के आदेश पर जमीन की बंदोबस्ती रद्द कर ...