लातेहार, नवम्बर 22 -- चंदवा, प्रतिनिधि। जिला परिषद विभाग को सालाना लाखों रुपए का राजस्व देने वाली चंदवा के इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद बस पड़ाव की साफ-सफाई लंबे वर्षों के बाद हुई। एक दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक बस पड़ाव की बंदोबस्ती अपने नाम करने वाले जमील खान उर्फ बबलू खान द्वारा शनिवार को बस पड़ाव प्रांगण में जमा कचरे के अंबार को साफ कराया। बस पड़ाव में सफाई होने के बाद आसपास के दुकानदारों व यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बस पड़ाव की स्वच्छता व यात्रियों की सुविधाओं में बेहतरी उनका प्रयास होगा। बता दें जिला परिषद विभाग को चंदवा बस पड़ाव से सालाना लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है। इसके बावजूद बस पड़ाव सुविधा विहीन है। यहां ना तो यात्रियों के लिए बैठने का कोई व्यवस्था है और ना ही शौचालय की। लगभग दो वर्ष पूर्व...